आसनसोल डामरा में टीएमसी की प्रतिवाद सभा, एसआइआर और विस चुनाव की तैयारियों पर जोर

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची स्वच्छ और पारदर्शी होनी चाहिए, लेकिन योग्य मतदाता का नाम कटना नहीं चाहिए.

By GANESH MAHTO | December 21, 2025 11:56 PM

टीएमसी नेताओं ने मतदाता सूची विवाद और भाजपा पर साधा निशाना, कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी का संदेश

आसनसोल. डामरा हाटतला इलाके में तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया. इसमें पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, मंत्री मलय घटक, एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी, वी शिवदासन दासु, बोरो चेयरमैन डॉ देवाशीष सरकार, पार्षद तरुण चक्रवर्ती, मीना हांसदा सहित अन्य टीएमसी नेता और बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे.

एसआइआर प्रक्रिया पर टीएमसी की प्रतिक्रिया : टीएमसी नेताओं ने राज्य में चल रही एसआइआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची स्वच्छ और पारदर्शी होनी चाहिए, लेकिन योग्य मतदाता का नाम कटना नहीं चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव आयोग पर दबाव डालकर काम को जल्दबाजी में कराया, जिससे कई बीएलओ बीमार पड़े और कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली.

टीएमसी की उपलब्धियां और आगामी चुनाव : टीएमसी के राज्य सचिव वी शिवदासन दासु ने कहा कि 2011 के बाद ममता बनर्जी के नेतृत्व में सरकार ने जनता के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये हैं, जिसके चलते पार्टी हर विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद प्राप्त करती रही है. उन्होंने 2016 और 2021 के चुनाव परिणामों का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओं से 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया.

भाजपा और स्थानीय नेताओं पर कटाक्ष : मंत्री मलय घटक ने आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने जनता की भलाई के लिए कभी कुछ नहीं किया और हाल ही में टोटो चालकों को धमकाने का प्रयास किया. पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कुछ लोगों को डामरा का धरतीपुत्र कहने पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि उन्होंने क्षेत्र के लिए क्या योगदान दिया. उन्होंने आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता से पिछले चार वर्षों में विधायक की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाया. सभा में टीएमसी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए सक्रिय होने और संगठन को मजबूत करने का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है