डकैती के फेर में झारखंड के तीन बदमाश गिरफ्तार
पकड़े गये सभी आरोपी झारखंड के देवघर के रहनेवाले हैं.
दुर्गापुर.
दुर्गापुर के सिटी सेंटर फाड़ी की पुलिस ने आवास में डकैती के प्रयास में मोहम्मद अजहर अंसारी उर्फ गुड्डू (25), मोहम्मद जावेद खान( 30) एवं नसीम अंसारी(25) नामक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. पकड़े गये सभी आरोपी झारखंड के देवघर के रहनेवाले हैं. उनके खिलाफ केस नंबर 351/25 भारतीय न्याय संहिता की धारा संख्या 310(4)/ 310 (5) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों इलाके में आवास से हुई चोरी की घटना रोकने को पुलिस लगातार अभियान चला रही है. रविवार रात सिटी सेंटर के इलाके में झारखंड के तीन युवकों को किसी आवास में डकैती करने के इरादे से एकजुट हुए थे. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और छापेमारी कर तीनों बदमाशों को दबोच लिया. आरोपियों से हवालात में पुलिस पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
