पति ने अपनी ही पत्नी का विवाह उसके प्रेमी के साथ कराया

तारापीठ की रहने वाली पंचमी मंडल की शादी 9 साल पहले 2017 में सैंथिया के बापी मंडल के साथ हुई थी.

By GANESH MAHTO | November 12, 2025 11:58 PM

बीरभूम. बीरभूम जिले के सैंथिया में विवाह के आठ वर्ष बाद पति ने अपनी ही पत्नी का प्रेम प्रसंग उसके दोस्त के साथ चलने की घटना के प्रकाश में आने के बाद पति ने राजी खुशी अपनी पत्नी का विवाह उसके प्रेमी संग कराया. इस खबर के प्रकाश में आने के बाद जिले भर में चर्चा जारी है. पति अपने सात वर्ष के बेटे को अपने पास ही रख लिया है. गौरतलब है कि बापी मंडल बीरभूम के सैथिया नगर पालिका के 8 नंबर वार्ड के निवासी हैं. तारापीठ की रहने वाली पंचमी मंडल की शादी 9 साल पहले 2017 में सैंथिया के बापी मंडल के साथ हुई थी. दोनों का सात साल का एक बेटा भी है. शादी के कुछ दिनों बाद पति पत्नी के बीच वैवाहिक कलह शुरू हो गई. इसी माह इस कलह ने चरम आकार ले लिया. इसके बाद पंचमी अपने पिता के घर चली गयी और अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला थाना में दर्ज कराया. आरोप है कि पंचमी का बापी मंडल के दोस्त जीत कुमार मिर्धा के साथ विवाहेतर संबंध था. जीत का घर सैथिया नगर पालिका के 16 नंबर वार्ड नंबर में है. बापी को पता चला कि उसकी पत्नी उसे तलाक दे देगी.इसके बाद उसने पंचमी के परिवार से बात की. परिवार ने बताया कि बेटी का फैसला उनका फैसला है. मंगलवार को बापी ने सैथिया बाईपास के पास अपनी पत्नी और दोस्त को एक साथ देखा. वह पत्नी और उसके प्रेमी जीत को पास के ही सतीपीठ मंदिर में ले गया. बापी ने पत्नी और उसके प्रेमी का विवाह करवा दिया. शादी के बाद सभी लोग सैथिया थाने पहुंचे. दोनों इस बात पर सहमत हुए कि पंचमी बापी मंडल के खिलाफ मामला वापस ले लेगी और उनका सात साल का बच्चा पिता के साथ रहेगा. हालांकि, शादी का कारण जो भी हो, सैथिया के लोगों ने एक अलग तरह की घटना देखी और यह शादी जिले भर में जोर शोर से चर्चा का विषय बन गयी है. बापी मंडल ने मीडिया को बताया उनके बीच कई महीनों से अशांति चल रही थी. उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी उन्हें तलाक देने वाली है. उन्होंने दोनों परिवारों से बात की. दोनों को एक साथ पकड़ लिया और स्थानीय मंदिर ले जाकर उनकी शादी करा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है