एसआइआर के बाद दुर्गापुर में हियरिंग हुई शुरू, शिविरों में लोगों की भीड़
शनिवार को शहर के विभिन्न वार्डों में एसआइआर प्रक्रिया के बाद हियरिंग का काम शुरू हो गया.
दुर्गापुर.
शनिवार को शहर के विभिन्न वार्डों में एसआइआर प्रक्रिया के बाद हियरिंग का काम शुरू हो गया. हियरिंग को लेकर शिविरों में लोगों की काफी भीड़ देखी गई. शिविरों में पहुंचने से पहले कई लोगों में भय और हिचक भी नजर आयी. इलाके के मुंशी प्रेमचंद स्कूल में सुबह से ही हियरिंग की प्रक्रिया शुरू की गयी. अमराई क्षेत्र के तीन बूथ कादा रोड और सीमेंट कॉलोनी के एक बूथ से जुड़े मतदाताओं को हियरिंग के लिए बुलाया गया था. लोग शिविर में पहुंच कर कतार में खड़े हुए और अपने पहचान-पत्रों की जांच करायी. उस दौरान दुर्गापुर के महकमा शासक सुमन विश्वास अधिकारियों के साथ विभिन्न शिविरों का दौरा करते हुए लोगों से बातचीत करते दिखे. सीमेंट कॉलोनी की निवासी श्रीदेवी स्वर्णकार ने बताया कि पिता का घर उत्तर प्रदेश में है और ससुराल दुर्गापुर में है. सीमेंट कॉलोनी में रहने के बावजूद एसआइआर सूची में नाम नहीं आने के कारण उन्हें बुलाया गया है. अमराई की निवासी पापिया बीबी ने कहा कि सूची में नाम की त्रुटि है, पापिया के स्थान पर रूपा दास दर्ज है, जिससे हियरिंग के लिए बुलाया गया. इलाके के पूर्व पार्षद सुशील चटर्जी ने बताया कि मुंशी प्रेमचंद स्कूल में चार बूथ के मतदाताओं की हियरिंग की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
