ढाई किलो से ज्यादा अफीम के साथ बर्नपुर का फैयाज उर रहमान गिरफ्तार, भेजा गया जेल

स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) पश्चिम बंगाल दुर्गापुर इकाई की टीम को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली. 2.651 किलोग्राम अफीम के साथ हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर, रहमतनगर अल्लामा इकबाल रोड इलाके का निवासी फैयाज उर रहमान उर्फ फैयाज (64) को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

By AMIT KUMAR | December 27, 2025 9:52 PM

आसनसोल.

स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) पश्चिम बंगाल दुर्गापुर इकाई की टीम को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली. 2.651 किलोग्राम अफीम के साथ हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर, रहमतनगर अल्लामा इकबाल रोड इलाके का निवासी फैयाज उर रहमान उर्फ फैयाज (64) को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. इसे पकड़ने को लेकर एसटीएफ टीम काफी दिनों से काम कर रही थी, आखिरकार आरोपी को भारी मात्रा में अफीम के साथ आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के कालीपहाड़ी इलाके पकड़ लिया. एसटीएफ के अवर निरीक्षक विश्वरूप राय की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आसनसोल साउथ थाना में कांड संख्या 419/25 में एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 18(c)/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट बंद होने के कारण शनिवार आरोपी को सीजेएम अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार दो जनवरी को एनडीपीएस अदालत खुलने के बाद आरोपी को वहां पेश किया जायेगा और पुलिस रिमांड की अपील की जायेगी. प्राथमिक पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि यह अफीम फैयाज यहां किसी को डिलीवरी करने के लिये लाया था. कहां से अफीम लाया? उसके कितने ग्राहक यहां है? कौन-कौन हैं? कितने दिनों से यह काम कर रहा है? आदि सारे सवालों के जवाब रिमांड अवधि में पुलिस जानने का प्रयास करेगी. गौरतलब है कि शिल्पांचल में नशे का कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है. युवा पीढ़ी इसके चपेट में हैं. भारी मात्रा में नियमित गांजा का खेप पकड़ा जा रहा है. ब्राउनसुगर, हेरोइन, एलएसडी आदि भी भारी मात्रा में पकड़ा गया है. अफीम पकड़े जाने का यह मामला विरल है. ऐसे में एसटीएफ की टीम इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है.

ऐसे अफीम के साथ पकड़ा गया आरोपी

एसटीएफ के अवर निरीक्षक श्री राय ने अपनी शिकायत में बताया कि 26 दिसम्बर को सुबह 10.05 बजे उन्हें अपने सोर्स से सूचना मिली कि आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र में कालीपहाड़ी इलाके में स्थित प्रिंसिपल मार्केट यार्ड, पश्चिम बर्दवान जिला रेगुलेटेड मार्केट कमिटी के गेट के सामने सामने नशीला पदार्थ डिलीवरी किया जायेगा. जिसके आधार पर वे अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और दोपहर 1.05 बजे सोर्स ने ट्रैवेल बैग लेकर आ रहे आरोपी की पहचान करा दी. जिसके उपरांत उसे घेर लिया गया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी के बैग की तलाशी ली गयी. दो सिलवर फॉयल प्लास्टिक पाउच मिला. जिसमें भूरे रंग का चिपचिपा पदार्थ था. आरोपी ने बताया कि यह अफीम है. दोनों पाउच में 2.651 किलो अफीम था. जिसे जब्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है