79 वर्षीय वृद्धा को हियरिंग नोटिस, परिवार में संशय
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के मलान दिघी ग्राम पंचायत अंतर्गत 221 नंबर पार्ट की निवासी 79 वर्षीय पुष्पलता केश को एसआइआर प्रक्रिया के तहत हियरिंग के लिए नोटिस मिलने से परिवार असमंजस में है.
पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के मलान दिघी ग्राम पंचायत अंतर्गत 221 नंबर पार्ट की निवासी 79 वर्षीय पुष्पलता केश को एसआइआर प्रक्रिया के तहत हियरिंग के लिए नोटिस मिलने से परिवार असमंजस में है. जबकि उनका नाम वर्ष 2002 के वोटर लिस्ट सहित उसके पहले की मतदाता सूची में दर्ज रहा है और मौजूदा ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में भी नाम मौजूद है. वृद्धा के पति शिशिर केश का कहना है कि वर्ष 2002 की एसआइआर प्रक्रिया में भी उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में था. वर्तमान वोटर लिस्ट में नाम है और सभी आवश्यक कागजात उपलब्ध हैं. इस बार भी एसआइआर फॉर्म भरकर जमा किया गया, इसके बावजूद कांकसा बीडीओ कार्यालय में हियरिंग के लिए नोटिस भेजा गया है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बीमार रहती हैं, पैर और घुटने में दर्द है और सुनने में भी परेशानी है, ऐसे में कार्यालय पहुंचना कठिन है. इस पार्ट की बीएलओ अनंतरूप बनर्जी ने कहा कि केवल पुष्पलता केश ही नहीं, ऐसे कई बुजुर्ग वोटर हैं जिन्हें चुनाव आयोग की प्रक्रिया से कठिनाई हो रही है. कांकसा बीडीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. संभव है कि वर्ष 2002 में नाम होने के बावजूद दस्तावेज जमा नहीं होने के कारण सुनवाई का नोटिस जारी किया गया हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
