जयदेव मेला के लिए अजय नदी पर अस्थायी सेतु का होगा पुनर्निर्माण, 10 दिनों में शुरू होगा आवागमन
निरीक्षण के बाद विधायक नेपाल घोरूई ने कहा कि अस्थाई सेतु की मरम्मत का कार्य दस दिनों के भीतर पूरा कर लिया जायेगा और जयदेव मेला के लिए इसे शुरू कर दिया जाएगा.
पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के विद बिहार स्थित अजय नदी पर जयदेव केंदुली मेला के मद्देनजर अस्थाई सेतु का पुनः निर्माण कर मेला अवधि तक चालू रखा जायेगा. शुक्रवार को राज्य के पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार के निर्देश के बाद गलसी विधायक नेपाल घोरूई ने अजय नदी पर मौजूद टूटे हुए अस्थाई सेतु का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद विधायक नेपाल घोरूई ने कहा कि अस्थाई सेतु की मरम्मत का कार्य दस दिनों के भीतर पूरा कर लिया जायेगा और जयदेव मेला के लिए इसे शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेला के दौरान तीर्थयात्रियों और भक्तों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. मेला समाप्त होने के बाद इस अस्थाई सेतु को फिर से हटा दिया जायेगा. यह सेतु केवल जयदेव मेला के आयोजन को ध्यान में रखकर ही शुरू किया जा रहा है.
विधायक के इस आश्वासन के बाद मेला आयोजक मंडली, अखाड़ा दल के सदस्य और भक्तों में खुशी देखी गयी. इस मौके पर कांकसा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नव कुमार सामंत, मलान दिघी पुलिस चौकी के अधिकारी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे. इसी दिन विधायक नेपाल घोरूई ने कृष्णपुर मेला प्रांगण का भी निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
