कारखाने में काम को लेकर सुपरवाइजर की पिटाई

घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है और घायल सुपरवाइजर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By GANESH MAHTO | December 27, 2025 1:32 AM

छह साथियों के साथ मिल कर हमला करने का आरोप जामुड़िया. जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र स्थित जादूडांगा के एक निजी कारखाने में गुरुवार शाम वर्चस्व व काम को लेकर जम कर बवाल हुआ. आरोप है कि एक ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिल कर कारखाने के सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है और घायल सुपरवाइजर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

काम रोकने के विवाद ने लिया हिंसक रूप

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम बी.एस.टी कारखाने में सुपरवाइजर संजय चार और ठेकेदार मिथुन माजी के बीच किसी विषय पर कहासुनी शुरू हुई. पीड़ित संजय चार का आरोप है कि मिथुन माजी ने उन्हें जबरन काम बंद करने का निर्देश दिया था. जब उन्होंने इससे इनकार किया, तो विवाद गहरा गया. आरोप है कि विवाद के दौरान मिथुन माजी ने आपा खो दिया और अपने लगभग आधा दर्जन साथियों को बुलाकर सुपरवाइजर संजय चार की कारखाना परिसर के भीतर ही बेरहमी से पिटाई कर दी. इस हिंसक हमले में संजय गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट के दृश्य देखे जा सकते हैं. अलबत्ता, प्रभात खबर वायरल वीडियो के सही होने की तसदीक नहीं करता.

आरोपी ठेकेदार फरार, पुलिस जांच तेज

इस मामले को लेकर शुक्रवार सुबह जामुड़िया थाने में औपचारिक शिकायत की गयी. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में लग गयी है. दूसरी ओर, मुख्य आरोपी ठेकेदार मिथुन माजी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है, उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है.

पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कारखाने के अन्य श्रमिकों में इस घटना को लेकर सुरक्षा के प्रति चिंता देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है