रानीगंज : टीडीबी कॉलेज में पीजी कोर्स बंद होने पर विद्यार्थियों का विरोध जारी

टीडीबी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के पांच कोर्स बंद करने के फैसले के खिलाफ छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है.

By SANDIP TIWARI | August 25, 2025 9:23 PM

रानीगंज. टीडीबी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के पांच कोर्स बंद करने के फैसले के खिलाफ छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है. सोमवार को तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के नेता रेहान साकिब के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया और बाद में कॉलेज के टीचर इंचार्ज मिलन मुखर्जी से मुलाकात की. छात्रों की मांग : छात्र नेता रेहान साकिब ने कहा कि कोर्स बंद होने से गरीब तबके के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होगी. उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को भी कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. साकिब ने मांग की कि 28 अगस्त को तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस होने के कारण जनरल बॉडी मीटिंग 26 अगस्त को ही बुलायी जाये और कोर्सों को जल्द से जल्द दोबारा शुरू किया जाये. छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक सभी पांच कोर्स बहाल नहीं होते, आंदोलन जारी रहेगा. प्रबंधन की सफाई : कॉलेज के टीचर इंचार्ज मिलन मुखर्जी ने कहा कि कोर्स बंद करने का निर्णय जनरल बॉडी मीटिंग में लिया गया था और उसी स्तर पर इसे बदला जा सकता है. उन्होंने बताया कि अगली बैठक 27 अगस्त को होगी, जिसमें अंतिम फैसला लिया जायेगा. प्रोफेसरों पर जल्दी घर जाने के आरोपों पर मुखर्जी ने सफाई दी कि शिक्षक तभी घर जाते हैं जब उनकी सभी कक्षाएं पूरी हो चुकी होती हैं. उन्होंने दावा किया कि अधिकांश प्रोफेसर शाम 5 से 5:30 बजे तक कॉलेज में रहते हैं, जबकि आर्ट्स और कॉमर्स विभाग के छात्र ही दोपहर के बाद कक्षाओं से अनुपस्थित रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है