पौष मेले से पहले सुरक्षा और पर्यावरण पर सख्ती
ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों का पालन और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था पर रहा फोकस
बोलपुर. बीरभूम जिले के बोलपुर शांति निकेतन स्थित पूर्व पल्ली मैदान में 23 से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पारंपरिक पौष मेला को लेकर रविवार को विश्व भारती प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से मेला परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा-निर्देशों के अनुसार पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करना और किसी भी नियम के उल्लंघन को रोकना रहा.
सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा
बोलपुर के एसडीपीओ रिकी अग्रवाल ने बताया कि मेला परिसर की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. मेला आने-जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर भी सीसीटीवी निगरानी रहेगी. पुलिस, सिविक वॉलंटियर के साथ सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. वाच टावर और पुलिस कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी की जा रही है.स्टॉल बुकिंग और पर्यावरण पर नजर
विश्व भारती के उप कुलपति अमित हाजरा ने बताया कि अब तक लगभग 1300 स्टॉल की बुकिंग हो चुकी है. सैकड़ों अतिरिक्त आवेदन प्राप्त हुए हैं और अनुमान है कि मेला परिसर में करीब 1600 स्टॉल लगाये जायेंगे. किसी को असुविधा न हो और पर्यावरणीय नियमों का पूर्ण पालन हो, इस पर लगातार नजर रखी जायेगी.तैयारियां तेज, अग्नि सुरक्षा पर भी ध्यान
जिन दुकानदारों को स्टॉल लगाने की अनुमति मिल चुकी है, वे तेजी से अपने स्टॉल तैयार कर रहे हैं. विद्युत और दमकल विभाग के अधिकारियों ने भी परिसर का निरीक्षण किया. मेला क्षेत्र में मौजूद स्टॉलों में आग से सुरक्षा के लिए स्प्रे किया गया है. निरीक्षण के दौरान विश्व भारती के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
