प्री-प्राइमरी स्कूल में खेलकूद के साथ क्रिसमस फेस्टिवल

दुर्गापुर इस्पात नगर के बी-जोन स्थित रवींद्र परिषद में बुधवार को लिटिल पर्ल प्री-प्राइमरी स्कूल की ओर से 22वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया.

By AMIT KUMAR | December 23, 2025 9:33 PM

दुर्गापुर.

दुर्गापुर इस्पात नगर के बी-जोन स्थित रवींद्र परिषद में बुधवार को लिटिल पर्ल प्री-प्राइमरी स्कूल की ओर से 22वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में शामिल हुए. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सैंटा क्लॉज रहे, जिन्होंने बच्चों के बीच जाकर चॉकलेट बांटी. सैंटा क्लॉज के साथ बच्चों ने संगीत की धुन पर नृत्य किया और उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का आनंद लिया. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बॉल रेस, बिस्किट रेस और 25 मीटर दौड़ आयोजित की गयी. प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. स्कूल के हेड मास्टर संजय कुमार राम ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास और मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए खेलकूद प्रतियोगिता के साथ क्रिसमस उत्सव मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है