पिता की तलाश में निकले बेटे की सड़क हादसे में हो गयी मौत

शाम तक घर नहीं लौटने पर पेशे से ट्रक चालक बुधन मंडल अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से उनकी तलाश में निकला

By GANESH MAHTO | December 20, 2025 1:14 AM

डंपर की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक घायल गंभीर बांकुड़ा. झगड़े के बाद घर से निकले पिता की तलाश में निकले बेटे और उसके एक साथी की सड़क हादसे में मौत हो गयी. उनकी मोटरसाइकिल की एक डंपर से आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पड़ोसियों के अनुसार, पुरुलिया जिले के सांतुड़ी थाना क्षेत्र के घोरामुर्गा गांव निवासी बुधन मंडल के पिता गुरुवार दोपहर अपनी पत्नी से झगड़े के बाद घर से निकल गये थे. शाम तक घर नहीं लौटने पर पेशे से ट्रक चालक बुधन मंडल अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से उनकी तलाश में निकला. तीनों को अंदेशा था कि बुधन मंडल के पिता बांकुड़ा की ओर गये होंगे. इसके चलते वे बाइक से बांकुड़ा के संभावित स्थानों पर उन्हें खोजते रहे. देर रात तक पिता का कोई सुराग नहीं मिलने पर तीनों मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे. तभी छातना थाना क्षेत्र के तिलना इलाके में उनकी मोटरसाइकिल की सामने से आये डंपर से जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर दूर जा गिरे. घटना की सूचना पाते ही छातना थानेसे पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को छातना हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने बुधन मंडल (28) और बीपद तरण घोषाल (28) को मृत करार दिया. गंभीर रूप से घायल बापी घोष को बाद में बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. शुक्रवार को मृतकों के परिजन और पड़ोसी बांकुड़ा पहुंचे. घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है