आठ दिनों के अंदर डकैती की छह साजिशें की गयीं नाकाम, 20 बदमाश गिरफ्तार

त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले मुजरिमों पर नकेल कसने को एडीपीसी पुलिस एक्टिव

By SANDIP TIWARI | August 30, 2025 12:15 AM

बीएनएस की धारा 310(4)/310(5) के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज, सभी न्यायिक हिरासत में भेजे गये जेल

कुल्टी, दुर्गापुर, कांकसा, हीरापुर थाना क्षेत्र में एक-एक और आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने नाकाम की दो डकैती की योजनाएं आसनसोल. सामने त्योहारों का मौसम है, जिसे लेकर अपराधियों के साथ-साथ पुलिस की भी सक्रियता बढ़ गयी है. पिछले आठ दिनों में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना इलाकों में छह डकैती की योजना को नाकाम कर दिया. बदमाश डकैती की योजना बना रहे थे, इसी दौरान ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. कुछ पकड़े गये तो कुछ भागने में सफल रहे. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि त्योहारी सीजन के पहले अपराधियों की गतिविधि काफी बढ़ जाती है. इनपर नकेल कसने के लिए पुलिस को काफी परिश्रम करनी पड़ती है. अनेकों मामलों में अपराधियों की गतिविधि की जानकारी पुलिस को नहीं मिलने से कांड हो जाता है, लेकिन अधिकांश मामलों में अपराध होने के पहले ही उसे नाकाम कर दिया जाता है. यह उसका एक बड़ा उदाहरन है कि पिछले आठ दिनों 20 से 28 अगस्त के बीच पांच थाना इलाकों में छह डकैती की योजनाओं को नाकाम किया गया. जिसमें राज्य के अन्य जिलों के अलावा दूसरे राज्यों के भी आरोपी शामिल हैं. सभी मामलों में बीएनएस की धारा 310(4)/310(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है.

28 अगस्त 2025 को हुए तीन मामले

आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र के ज्योतिनगर रोड किनारे भूसी मैदान में सूचना के आधार पर छापेमारी की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से घातक हथियार भी बरामद हुआ. सारे आरोपी थाना क्षेत्र के ही विभिन्न इलाकों के थे. पांच-छह भागने में सफल रहे. आरोपियों ने कबूल किया कि वे इलाके में डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए जमा हुए थे. सभी को अदालत भेजा गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. हीरापुर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर अपने क्षेत्र के वैगन कॉलोनी मैदान में छापेमारी की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. तीन-चार आरोपी भागने में सफल रहे. तीनों आरोपी हीरापुर थाना क्षेत्र के ही निवासी है. आरोपियों ने कबूल किया कि वे लोग डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे. इनके पास से घातक हथियार भी बरामद हुआ. सभी को अदालत चालान किया गया. अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. कांकसा थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर बामुनारा गोपालपुर औद्योगिक मार्ग पर जय वेंकटेश कारखाना के निकट भूसी जंगल में छापेमारी की और छह लोगों को पकड़ा. जिसमें पांच बीरभूम जिला के विभिन्न इलाकों से और एक जामुड़िया का निवासी है. इनलोगों से स्वीकार किया कि स्थानीय किसी कारखाने में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे. सभी को अदालत भेजा, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

26 अगस्त 2025 को एक मामला

आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर अपने क्षेत्र में बंद वामसी कारखाना के निकट छापेमारी की. घातक हथियारों से लैश तीन लोगों को पकड़ा. इनके तीन-चार साथी भागने में सफल रहे. इनलोगों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे लोग इलाके में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे. ये सारे आरोपी स्थानीय हैं. सभी को अदालत भेजा गया, जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

25 अगस्त 2025 को एक मामला

दुर्गापुर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर अपने क्षेत्र के सीटी सेंटर इलाके में सरबेश्वरी काली मंदिर के निकट मैदान में छापेमारी की और तीन लोगों को घातक हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पांच-छह भागने में सफल रहे. यह सारे आरोपी देवघर (जिला) के विभिन्न इलाके के निवासी हैं. इनलोगों ने भी स्वीकर किया कि डकैती की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से यहां जमा हुए थे. सभी को अदालत भेजा गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

20 अगस्त 2025 को एक मामला

कुल्टी थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर चित्तरंजन रोड किनारे बेनाग्राम लक्खी मंदिर के निकट मैदान में छापेमारी कर चार लोगों को घातक हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पांच-छह भागने में सफल रहे. जिसमें एक जामताड़ा (झारखंड) जिला के करमाटाड़ इलाके का और बाकी के तीन कुल्टी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के निवासी है. आरोपियों ने स्वीकर किया कि वे लोग डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे. सभी को अदालत भेजा गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है