Republic Day: गणतंत्र दिवस से पहले बंगाल के कई रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा, संदिग्ध बैगों की हो रही जांच

Republic Day:गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व रेलवे मालदा मंडल के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर की निगरानी में विशेष टीमें गुप्त फीडबैक ले रही हैं और संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी कर रही हैं.

Republic Day:आसनसोल. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में रेलवे स्टेशनों और पटरियों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यात्रियों और रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ, जीआरपी और बम निरोधक दस्ते (Dog Squads सहित) गहन जांच में लगा दिये गये हैं. पूर्व रेलवे की सुरक्षा टीम हाई अलर्ट पर है और रेलवे क्षेत्राधिकार में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है. कई रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी ली जा रही है. सीसीटीवी निगरानी और सादे कपड़ों में पुलिस की तैनाती सख्त कर दी गयी है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है. मालदा, आसनसोल और कोलकाता मेट्रो जैसे क्षेत्रों में खास सुरक्षा इंतेजाम किये गये हैं.

यात्रियों के सामान की हो रही जांच

77वें गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र आसनसोल मंडल के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों एवं अन्य रेलवे परिसरों में भी सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसका उद्देश्य गणतंत्र दिवस के दौरान यात्रियों की सुरक्षित एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करना है. मंडल के प्रमुख एवं महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों, प्लेटफॉर्मों, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुविधाओं तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा जांच की जा रही है. रेलवे सुरक्षा बल, सरकारी रेलवे पुलिस तथा रेलवे कर्मियों की संयुक्त टीमों द्वारा स्टेशन परिसरों, ट्रेनों, प्रतीक्षालयों, पार्किंग स्थलों एवं अप्रोच सड़कों पर नियमित जांच की जा रही है. यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है तथा संदिग्ध वस्तुओं का सत्यापन किया जा रहा है.

स्टेशनों पर सतत निगरानी

भीड़ की आवाजाही पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और यात्रियों को असुविधा न हो. यात्रियों की सहायता एवं सतर्कता बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती महत्वपूर्ण स्थानों पर की गई है. नियमित गश्त को और अधिक सुदृढ़ किया गया है. महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रवेश को नियंत्रित किया जा रहा है तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए रेलवे कर्मियों को आपातकालीन प्रतिक्रिया एवं स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. यह सुरक्षा व्यवस्था राष्ट्रीय महत्व के अवसरों पर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा एवं सतर्कता बनाए रखने के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, जिससे यात्री निश्चिंत होकर और आरामदायक यात्रा कर सकें.

Also Read: बंगाल में RSP का गढ़ रहा बोलपुर आज TMC का अभेद्य किला, चंद्रनाथ सिन्हा को हराना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती
राम कुमार की रिपोर्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >