दुर्गापुर में अपने ही घर के अंदर फंदे से लटका मिला साड़ी व्यापारी

मृत व्यापारी का नाम अजय राय(75) बताया गया है, जिनका बेनाचिटी बाजार में साड़ी हाउस नामक बड़ा शोरूम है.

By GANESH MAHTO | March 18, 2025 12:06 AM

बाजार में है व्यापारी का साड़ियों का बड़ा शोरूम घर में सीढ़ियों की स्टील की रेलिंग से फंदे के सहारे लटका मिला व्यापारी अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर पड़ताल में जुटी पुलिस दुर्गापुर. सोमवार को दोपहर शहर के बेनाचिटी बाजार के बड़े साड़ी व्यापारी को जलखाबार गली इलाके के अपने घर में फंदे के सहारे लटका मृत पाया गया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृत व्यापारी का नाम अजय राय(75) बताया गया है, जिनका बेनाचिटी बाजार में साड़ी हाउस नामक बड़ा शोरूम है. घटना की सूचना पाते ही ए जोन फांड़ी की पुलिस वहां पहुंची और देखा कि घर के अंदर ऊपर जाने को बनी सीढ़ी की स्टील की रेलिंग के सहारे वयोवृद्ध व्यापारी अचेत लटका पड़ा था. मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी विधाननगर महकमा अस्पताल भेज दिया. घटना के समय अजय राय अपने घर में अकेले थे. किसी काम के सिलसिले में उनके बेटा-बहू कोलकाता गये हुए थे, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गयी है. दंपती जल्द ही दुर्गापुर लौटेंगे. अजय राय के साथ ही बेटा-बहू घर में रहते हैं. वयोवृद्ध अजय राय की देखभाल करने के लिए घर में एक नौकरानी रहती है, जिसने ही सबसे पहले बुजुर्ग को अचेतावस्था में सीढ़ियों की रेलिंग के सहारे लटका देखा. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह नौकरानी घर का कामकाज निपटा कर कुछ समय के लिए वहां से बाहर निकली थी. कुछ देर बाद नौकरानी वापस आयी, देखा कि घर के अंदर ऊपरी जाने की सीढ़ी की स्टील की रेलिंग से फंदे के सहारे व्यापारी अचेत लटका पड़ा है. यह देख कर नौकरानी दंग रह गयी और शोर मचाते हुए घर से बाहर निकल आयी. उसकी चीख-पुकार सुन कर आसपास के लोग जुट गये. खबर पाते ही ए जोन फांड़ी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौत की तसदीक के बाद शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए विधाननगर महकमा अस्पताल भेज दिया. इधर, दिवंगत कारोबारी के समधी जयदेव कुंडू ने अजय राय की रहस्यमय मौत पर हैरत जतायी. कहा कि अजय राय का किसी से लेनदेन या कोई अन्य विवाद या मसला नहीं था. घर की नौकरानी ने सबसे पहले अजय राय को अचेतावस्था में घर के अंदर देखा. फिर उसकी खबर कोलकाता गये हुए बेटा-बहू को फोन पर दी. उसके बाद बेटे से सूचना पाकर जयदेव कुंडू बेनाचिटी बाजार के जलखाबार गली इलाके के घर में पहुंचे. घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर छा गयी है. पुलिस ने कहा कि यह मामला सामान्य खुदकुशी है अथवा, साजिशन हत्या, इस बाबत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. बहरहाल थाने में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर पुलिस गहन पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है