बांकुड़ा में आरपीएफ ने यात्री का छूटा बैग लौटाया
आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने शनिवार शाम एक यात्री का ट्रेन में छूटा बैग खोजकर उसे सकुशल लौटा दिया.
बांकुड़ा. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने शनिवार शाम एक यात्री का ट्रेन में छूटा बैग खोजकर उसे सकुशल लौटा दिया. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अनुसार शनिवार शाम आरपीएफ पोस्ट विष्णुपुर के एएसआई सीके स्वैन ने मोबाइल फोन पर सूचना दी कि ट्रेन नंबर 18023 एक्सप्रेस की जनरल बोगी में एक पिट्ठू बैग छूट गया है. इस सूचना के आधार पर जब ट्रेन बांकुड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची, तो एएसआई ओएन मिश्रा, एलएचसी के मुखर्जी और कांस्टेबल के कुमार ने ट्रेन की जांच की.
ऑपरेशन ””””अमानत”””” के तहत बैग बरामद
जांच के दौरान जनरल कोच से एक बैग मिला. यात्रियों से पूछताछ की गयी, लेकिन किसी ने भी उस बैग पर दावा नहीं किया. बाद में बैग के मालिक की पुष्टि होने पर “ऑपरेशन अमानत ” के तहत उसे बरामद कर आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा में सुरक्षित रखा गया. इसके बाद बैग के मालिक को उचित दस्तावेजों के साथ आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा में उपस्थित होने की सलाह दी गयी.
यात्री प्रवासजीत माइती ने बताया कि वह खड़गपुर से मेदिनीपुर जा रहे थे. मेदिनीपुर स्टेशन पर उतरते समय वह अपना पिट्ठू बैग, जो बर्थ पर रखा था, भूल गये. सभी जरूरी कागजी कार्रवाई और औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आरपीएफ ने पावती के साथ बैग यात्री को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
