आरपीएफ ने तीन लाख मूल्य का सामान मालिक को लौटाया
आसपास मौजूद यात्रियों से पूछताछ और स्टेशन पीए सिस्टम से घोषणा कराने पर भी कोई दावा करने आगे नहीं आया, जिसके बाद बैग को आरपीएफ पोस्ट में सुरक्षित रखा गया
प्लेटफॉर्म पर मिला महिला हैंडबैग पुरुलिया. आरपीएफ पोस्ट पुरुलिया के अधिकारी और जवानों ने ऑपरेशन अमानत के तहत सतर्कता दिखाते हुए लगभग तीन लाख रुपये मूल्य का कीमती सामान उसके मालिक को वापस सौंप दिया. 13 नवंबर दोपहर करीब 2:50 बजे एएसआई पी.एन. पासवान और कांस्टेबल चाणक्य महतो प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर गश्त कर रहे थे. उसी दौरान लिफ्ट के निकट एक गुलाबी रंग का महिला हैंडबैग मिला. आसपास मौजूद यात्रियों से पूछताछ और स्टेशन पीए सिस्टम से घोषणा कराने पर भी कोई दावा करने आगे नहीं आया, जिसके बाद बैग को आरपीएफ पोस्ट में सुरक्षित रखा गया. बैग की जांच के दौरान उसमें एक आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर मालिक की पहचान की गयी और संपर्क स्थापित किया गया. पता चला कि बैग श्रीमती प्रमाणिक, निवासी कोलचक्रा, जिला पश्चिम सिंहभूम का है. उन्होंने अनजाने में बैग प्लेटफॉर्म पर छोड़ दिया था. शनिवार को श्रीमती प्रमाणिक पुरुलिया आरपीएफ पोस्ट कार्यालय पहुंचीं. पहचान और जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरपीएफ ने गुलाबी हैंडबैग सहित उसमें रखे सोने-चांदी के गहने, कपड़े और अन्य सामान सही सलामत लौटा दिया. एएसआई पीएन पासवान और कांस्टेबल चाणक्य महतो की सतर्कता और ईमानदारी की सराहना की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
