आरपीएफ की कार्रवाई, लावारिस बैग से अवैध शराब बरामद
बरामद शराब और संबंधित दस्तावेजों को आवश्यक कार्रवाई के लिए जसीडीह रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ चौकी पर लाया गया.
जसीडीह स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत कार्रवाई 12 बोतल देसी शराब जब्त आबकारी विभाग को सौंपी गयी सामग्री आसनसोल. यात्रियों और रेलवे परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निरंतर अभियान के तहत आसनसोल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल ने 20 दिसंबर को जसीडीह रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के अंतर्गत कड़ी निगरानी रखी. इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर नियमित गश्त के समय आरपीएफ कर्मियों ने हावड़ा छोर स्थित फुट ओवर ब्रिज के नीचे एक लावारिस सफेद प्लास्टिक बैग देखा. घोषणाओं और सत्यापन के बावजूद जब कोई भी यात्री बैग पर दावा करने के लिए आगे नहीं आया, तो तय सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार आरपीएफ टीम ने लावारिस वस्तु की सावधानीपूर्वक जांच की. जांच के दौरान बैग से अवैध शराब बरामद की गयी. देसी शराब की कुल 12 बोतलें मिलीं, जिनमें प्रत्येक की क्षमता 600 मिलीलीटर थी. इस प्रकार कुल 7.8 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी. बरामद शराब और संबंधित दस्तावेजों को आवश्यक कार्रवाई के लिए जसीडीह रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ चौकी पर लाया गया. इसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त सामग्री को देवघर स्थित आबकारी विभाग को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की गयी. आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई रेलवे परिसर में गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए जवानों की सतर्कता और चौकसी को दर्शाती है. यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आसनसोल मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑपरेशन सतर्क के तहत नियमित निगरानी और गश्त लगातार जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
