पटना साहिब में शत्रुघ्न सिन्हा को हराने वाले रविशंकर प्रसाद आसनसोल में अग्निमित्रा के लिए करेंगे प्रचार

शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी ने आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक और फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पाल को अपना प्रत्याशी बनाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2022 7:39 PM

नयी दिल्ली/कोलकाता: पटना साहिब में बॉलीवुड एक्टर रहे शत्रुघ्न सिन्हा को लोकसभा चुनाव में पराजित कर चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आसनसोल में अग्निमित्रा पाल के लिए प्रचार करेंगे. शत्रुघ्न सिन्हा वर्ष 2019 में कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे थे. यहां भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने उन्हें पराजित कर दिया था.

अग्निमित्रा पाल के लिए हवा बनायेंगे शत्रुघ्न के मित्र रविशंकर

शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी ने आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक और फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. रविशंकर प्रसाद फिल्म स्टार शत्रुघ्न के खिलाफ अग्निमित्रा पाल के लिए वोट मांगेंगे.

2019 में पटना साहिब में रविशंकर बनाम शत्रुघ्न हुआ था चुनाव

बिहार के पटना साहिब में रविशंकर प्रसाद और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच चुनावी लड़ाई 2019 के चुनावों में सबसे चर्चित मुकाबलों में से एक थी. पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा अब तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सिन्हा के खिलाफ अपनी लड़ाई को मजबूत करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पर भरोसा कर रही है.

Also Read: आसनसोल लोकसभा उपचुनाव ने बढ़ाया तापमान, अग्निमित्रा को कोई खिला रहा तरबूज, कोई पिला रहा नींबू पानी

राम कृपाल यादव भी करेंगे भाजपा का प्रचार

रविशंकर प्रसाद के साथ राम कृपाल यादव भी प्रचार करने के लिए आसनसोल आयेंगे. राम कृपाल यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री और पड़ोसी पाटलिपुत्र लोकसबा सीट से सांसद हैं. प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आसनसोल के बड़े गैर-बंगाली मतदाताओं के बीच अपना प्रभाव बनाये रखने के लिए बिहार के कई नेताओं पर भरोसा कर रही है.

बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे की वजह से हो रहा उपचुनाव

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं आसनसोल से दो बार सांसद चुने गये बाबुल सुप्रियो ने पिछले साल भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इसके बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है. उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होगा.

Also Read: अग्निमित्रा पाल जानी-मानी डिजाइनर हैं, वह लूटेंगी नहीं, समाज का विकास करेंगी- बोले मिथुन चक्रवर्ती

शत्रुघ्न पर राम कृपाल यादव का हमला

शत्रुघ्न सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए राम कृपाल यादव ने कहा कि आसनसोल के लोगों को सिन्हा के पटना साहिब से सांसद के रूप में 10 साल के प्रदर्शन के बारे में बताया जाना चाहिए. यादव ने कहा, ‘लोगों को किसी ऐसे व्यक्ति को चुनना चाहिए, जो उनके बीच में रहे और उनकी जरूरतों के लिए उपलब्ध रहे.’ प्रसाद और यादव दोनों ही भाजपा के प्रचार अभियान के तहत विभिन्न सभाओं को संबोधित करेंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version