तीन बाइक सवारों की मौत
पुरुलिया-जमशेदपुर मार्ग पर भयावह सड़क हादसा
ट्रेलर से हुई बाइक की टक्कर पुरुलिया. पुरुलिया-जमशेदपुर 18 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा आड़सा थाना क्षेत्र के धानाड़ा गांव के पास हुआ. मृतकों की पहचान शेख रमजान (25), शेख बिलाल(27) और अपसरा अंसारी (29) के रूप में हुई है. तीनों पुरुलिया जिले के बराबाजार थाना अंतर्गत बेलडी गांव के निवासी बताये जाते हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार की शाम तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. तभी धानाड़ा गांव के निकट सामने से आ रहे एक ट्रेलर वाहन से उनकी बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही आड़सा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया देबेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया. पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रेलर वाहन को जब्त कर लिया है तथा चालक को हिरासत में ले लिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहन आये दिन तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. उन्होंने प्रशासन से इस क्षेत्र में सख्त निगरानी और गति नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
