30 दिसंबर को बरजोड़ा में मुख्यमंत्री की बड़ी जनसभा को लेकर तैयारी
मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी 30 दिसंबर को बरजोड़ा आ रही हैं. इस दौरे के दौरान वह किसी प्रशासनिक बैठक में शामिल नहीं होंगी,
बांकुड़ा.
मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी 30 दिसंबर को बरजोड़ा आ रही हैं. इस दौरे के दौरान वह किसी प्रशासनिक बैठक में शामिल नहीं होंगी, लेकिन तृणमूल सूत्रों के अनुसार बरजोड़ा में एक बड़ी जनसभा करेंगी. एसआइआर के बाद मुख्यमंत्री के बांकुड़ा आने की अटकलें लंबे समय से लगायी जा रही थीं. सालतोड़ा विधानसभा क्षेत्र के मेजिया, बरजोड़ा और सोनामुखी विधानसभा क्षेत्रों के दामोदर नदी के मनाचर इलाके में करीब 70 से 80 हजार शरणार्थी रहते हैं. एसआइआर के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम छूटने को लेकर विरोध भी सामने आया है. राजनीतिक हलकों का मानना है कि ममता बनर्जी इसी असंतोष को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए बरजोड़ा में जनसभा करने आ रही हैं.तृणमूल की तैयारियां तेज
मुख्यमंत्री के दौरे की खबर मिलते ही तृणमूल जिला नेतृत्व ने सोमवार शाम बरजोरा उन्मेष में बैठक की. बैठक में बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती, बांकुड़ा और बिष्णुपुर ऑर्गेनाइजेशनल डिस्ट्रिक्ट के अध्यक्ष ताराशंकर रॉय और सुब्रत दत्ता, बरजोड़ा के विधायक आलोक मुखर्जी समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. विधायक आलोक मुखर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा और बिष्णुपुर ऑर्गेनाइजेशनल डिस्ट्रिक्ट के पड़ोसी जिलों से समर्थकों के साथ जनसभा करेंगी. पार्टी कार्यकर्ता मंगलवार सुबह से ही भीड़ जुटाने में लग जायेंगे.
भीड़ जुटाने व आवागमन की योजना
तृणमूल नेताओं के अनुसार पश्चिम बर्दवान से समर्थक दामोदर नदी पर बने दुर्गापुर बैराज पार कर आसानी से बरजोड़ा पहुंच सकेंगे. पड़ोसी जिलों के बड़े नेताओं के साथ अलग से बैठक की जायेगी. बांकुड़ा के दोनों ऑर्गेनाइजेशनल डिस्ट्रिक्ट से लोगों को लाने के लिए एक हजार से अधिक गाड़ियों की व्यवस्था की जायेगी. सांसद अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि जनसभा में लाखों लोगों के जुटने का लक्ष्य रखा गया है. इसी वजह से बांकुड़ा-दुर्गापुर स्टेट रोड नंबर 9 पर देजुरी से सटे मैदान को शुरुआती तौर पर देखा जा रहा है.राजनीतिक समीकरण और विपक्ष की प्रतिक्रिया
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि पिछले चुनाव में भाजपा ने उत्तर बांकुड़ा के सालतोरा और सोनामुखी में जीत दर्ज की थी, जबकि तृणमूल को छतना, बांकुड़ा, ओंडा, बिष्णुपुर और कोतलपुर में हार का सामना करना पड़ा था. बरजोड़ा सीट तृणमूल किसी तरह बचा पायी थी. जंगलमहल और पश्चिम बर्दवान में भाजपा संगठन के मजबूत होने के बीच मुख्यमंत्री ने बरजोड़ा जैसे इलाकों को जनसभा के लिए चुना है. वहीं भाजपा के बिष्णुपुर संगठनात्मक जिला अध्यक्ष सुजीत अगस्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जितनी ज्यादा सभाएं करेंगी, लोग उनसे उतना ही दूर होंगे. उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा बरजोड़ा और जंगलमहल की दो सीटों पर जीत हासिल करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
