रात में बोलपुर के विभिन्न होटल-लॉज में पुलिस का अभियान

बीरभूम जिले के बोलपुर शांतिनिकेतन में पौष मेला के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है.

By AMIT KUMAR | December 23, 2025 9:39 PM

बोलपुर.

बीरभूम जिले के बोलपुर शांतिनिकेतन में पौष मेला के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है. इसी क्रम में सोमवार रात बोलपुर और शांतिनिकेतन थाने की पुलिस ने इलाके के विभिन्न होटलों, लॉज, गेस्ट हाउस और रिसॉर्ट में विशेष जांच अभियान चलाया. पुलिस ने अभियान के दौरान होटलों और गेस्ट हाउसों में ठहरने वाले लोगों की पहचान संबंधी जांच की. इसके साथ ही होटलों के रजिस्टर और खातों का निरीक्षण किया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस कार्रवाई का उद्देश्य पौष मेला के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकना और अराजक तत्वों पर नजर रखना है. पौष मेला को लेकर लाखों लोगों के शांतिनिकेतन पहुंचने की संभावना है, ऐसे में उद्घाटन से पहले ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

इसी रात बीरभूम के पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने पौष मेला परिसर में बनाए गए मेला कंट्रोल रूम और सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मेला अवधि के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जाएगी. एसपी अमनदीप के अनुसार मेला क्षेत्र और आसपास के इलाकों में करीब 2500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा सुरक्षा निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

बाल सुरक्षा व निगरानी पर जोर

पुलिस की ओर से मेले में शिशु बंधन कॉर्नर सहित कई विशेष स्टॉल भी लगाए गए हैं, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. प्रशासन ने साफ किया है कि पौष मेला के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. गौरतलब है कि मंगलवार से पौष मेला शुरू हो चुका है, जो आगामी 28 दिसंबर तक चलेगा. प्रशासन और पुलिस दोनों ने मिलकर मेले को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने का भरोसा जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है