नबी दिवस के मद्देनजर जामुड़िया में शांति समिति की हुई बैठक
बैठक में मौजूद उदीप सिंह ने कहा कि जामुड़िया में सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं, और उन्हें पूरा यकीन है कि यह त्यौहार भी बिना किसी समस्या के मनाया जाएगा.
जामुड़िया. आनेवाले नबी दिवस के मद्देनजर सोमवार को जामुड़िया थाने की पुलिस की ओर से थाना सभागार में शांति समिति की बैठक की गयी. इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि नबी दिवस का जुलूस व अन्य कार्यक्रम शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हों. बैठक में एसीपी सेंट्रल बिमान कुमार मिर्धा, सीआइ सुशांतो चटर्जी, थाना प्रभारी सोमेन्द्रनाथ ठाकुर, श्रीपुर फांड़ी इंचार्ज मेराज अंसारी, चुरूलिया फांड़ी इंचार्ज सुशोभन बनर्जी, मेजो बाबू सुभाशीष बनर्जी, ब्लॉक-एक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी, बोरो-एक के चेयरमैन शेख शानदार, अब्दुल हाउस, प्रमोद पाठक, विश्वनाथ यादव, मुन्ना खान, जहीर आलम, उदीप सिंह, मामुन रसीद, प्रदीप मुखर्जी के साथ नबी दिवस कमेटियों के नुमाइंदे मौजूद थे.
एसीपी बिमान कुमार मिद्दा ने विश्वास जताया कि जिस तरह जामुड़िया में सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाते हैं, उसी तरह नबी दिवस भी मनाया जायेगा. उन्होंने सभी से अन्य धर्मों के प्रति सम्मान दिखाते हुए शोभायात्रा निकालने का आग्रह किया. उन्होंने साफ किया कि बीते वर्षों की तरह इस बार भी जुलूस का रूट वही रहेगा.
बैठक में मौजूद उदीप सिंह ने कहा कि जामुड़िया में सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं, और उन्हें पूरा यकीन है कि यह त्यौहार भी बिना किसी समस्या के मनाया जाएगा. इमाम हबीबुल्लाह मिस्बाही ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के शांति के संदेश का जिक्र किया और कहा कि उनके संदेशों को ध्यान में रखते हुए ही जुलूस निकालना चाहिए, ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा ना हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
