ढाका में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ आक्रोश

शुक्रवार को जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक विशाल विरोध रैली निकाली और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ कड़ी निंदा व्यक्त की.

By GANESH MAHTO | December 27, 2025 1:16 AM

फूंका गया मोहम्मद यूनुस का पुतला

जामुड़िया. पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में स्थानीय हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है. शुक्रवार को जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक विशाल विरोध रैली निकाली और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ कड़ी निंदा व्यक्त की.

बाजार में निकाली विरोध रैली, खूब हुई नारेबाजी

यह विरोध रैली जामुड़िया थाना मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर से आरंभ हुई. कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का हुजूम जामुड़िया बाजार के विभिन्न मार्गों से होता हुआ सिनेमा मोड़ पहुंचा. पूरे रास्ते प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. सिनेमा मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनिस का पुतला दहन कर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया.

‘भारत सरकार ले कड़ा संज्ञान’

रैली के दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने दिवंगत दीपू चंद्र दास की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई. मौके पर मौजूद महेश सिंह ने कहा, “बांग्लादेश में जिस तरह से चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्याएं हो रही हैं, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर ध्यान देना चाहिए. ” उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाया जाए ताकि वहां अल्पसंख्यक सुरक्षित रह सकें.

सिनेमा मोड़ पर विरोध प्रदर्शन के बाद रैली वापस थाना मोड़ दुर्गा मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई. प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुके, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा.

इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से पोल्टू घोषाल, राहुल भारद्वाज, दीप घोषाल, संजय सिंह, उत्तम राय, राहुल सिंह सहित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है