दुर्गापुर : बिजली कनेक्शन काट कर बदमाशों ने एटीएम मशीन तोड़ डाला
शनिवार खबर मिलते ही पुलिस एवं बैंक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे एवं मामले की जांच शुरू की.
कोकओवन थाना के केमिकल्स इलाके की घटना
दुर्गापुर. शहर के कोकओवन थाना अंतर्गत केमिकल टाउन शिप इलाके में बीते रात बदमाशों ने पीएनबी के एटीएम काउंटर तोड़ कर फरार हो गये. वारदात को अंजाम देने के पहले बदमाशों ने पहले इलाके का बिजली कनेक्शन को काट डाला एवं काउंटर के बाहर लगे सीसीटीवी को भी उठा कर ले भागे. शनिवार खबर मिलते ही पुलिस एवं बैंक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे एवं मामले की जांच शुरू की. हालांकि एटीएम से कितना रुपया की चोरी हुई है इस बारे में पुलिस एवं बैंक अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.कैसे हुई घटना
शनिवार की सुबह सात बजे जब स्थानीय लोग पैसे निकालने आये, तो उन्होंने एटीएम मशीन टूटा देंख उनके होश उड़ गये. लोगों ने इसकी खबर आसपास के लोगों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. स्थानीय सुदन ठाकुर, श्यामा प्रसाद साईं ने बताया कि टाउन शिप में इस तरह की घटना से लोगो में आतंक व्याप्त है. इलाके में चोरी की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. अपराध रोकने में पुलिस नाकाम है. बदमाशों ने एटीएम तोड़ने के पहले इलाके की बिजली गुल कर दी थी. सुबह देखा गया कि एटीएम काउंटर का शीशा तोड़ा गया है. एवं मशीन का ऊपरी हिस्सा तोड़ कर उसे बाहर फेक दिया है. एटीएम के नीचे का एक हिस्सा खुला था. आशंका है कि बदमाशों ने एटीएम से रुपया चोरी कर भागे है. पुलिस को इस मामले में जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करना चाहिए. इस बारे में पुलिस ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है फिलहाल मामले की जांच शुरू की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
