दुर्गापुर : भगत सिंह स्टेडियम में बनने लगा तरणताल, जरूरतमंद सीख पायेंगे तैराकी
शनिवार को शहर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) की ओर से स्विमिंग पूल यानी तरणताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया. निर्माण कार्य का शुरुआत पंचायत ग्रामीण विकास और सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार ने किया.
दुर्गापुर.
शनिवार को शहर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) की ओर से स्विमिंग पूल यानी तरणताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया. निर्माण कार्य का शुरुआत पंचायत ग्रामीण विकास और सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार ने किया. इस दौरान मंत्री ने खुद जेसीबी चला कर कार्य के शुभारंभ की घोषणा की. मौके पर नगर निगम के प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी, आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता, महकमा शासक(एसडीओ) सौरभ चटर्जी, दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम(एसबीएसटीसी) के अध्यक्ष सुभाष मंडल और प्रशासक मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे. मंत्री ने आगे कहा कि स्विमिंग पूल एडीडीए और दुर्गापुर के दो निजी कारखानों के वित्तीय सहयोग से बनाया जायेगा. स्विमिंग पूल में गरीब व जरूरतमंद लड़के-लड़कियां कम खर्च पर तैराकी सीख सकेंगे. मंत्री ने कहा कि शहीद भगत सिंह स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स का जीर्णोद्धार किया जायेगा. स्विमिंग पूल के बनने के बाद प्रतिस्पर्धा का माहौल बनेगा. बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. शहर धीरे-धीरे निखर रहा है. आसनसोल-दुर्गापुर विकास बोर्ड के अध्यक्ष कवि दत्ता ने कहा कि दुर्गापुर की दो फैक्टरियों की ओर से यह स्विमिंग पूल उपहार है. इसका रखरखाव एडीडीए करेगा. स्विमिंग पूल के अलावा, एक टेनिस कोर्ट भी बनाया जायेगा, जिसे रोशनी से सजाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
