पुरुलिया में इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल से चिकित्सा सेवाएं ठप

आंदोलनरत इंटर्न डॉक्टरों को मनाने का प्रयास विफल

By SANDIP TIWARI | October 16, 2025 10:27 PM

आंदोलनरत इंटर्न डॉक्टरों को मनाने का प्रयास विफल प्रशासन व जन-प्रतिनिधियों की मौजूदगी में जूनियर डॉक्टरों संग हुई लंबी चर्चा बाद में सरकारी अस्पताल के गेट पर डॉक्टरों ने जड़ दिया ताला पुरुलिया. जिले के देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के इंटर्न डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रही. अस्पताल प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, जनप्रतिनिधि और छात्रों के बीच लंबी बैठक के बावजूद समस्या या गतिरोध खत्म करने की दिशा में कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका. लिखित आश्वासन तक जारी रहेगा आंदोलन: इंटर्न डॉक्टरों की मांग है कि मेडिकल कॉलेज के टाउन कैंपस के सभी विभागों को शीघ्र हातोआड़ा कैंपस में स्थानांतरित किया जाए और वहां आवश्यक अधोसंरचना विकसित की जाए. छात्रों का कहना है कि पिछले साल भी यही आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि हातोआड़ा कैंपस में फिलहाल पानी जैसी मूलभूत समस्याएं हैं, जिन्हें सुलझाने में समय लगेगा. उन्होंने आंदोलनकारियों से धैर्य रखने की अपील की, पर इंटर्नों ने कहा कि जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलता, विरोध जारी रहेगा. इस बीच, हड़ताल के चलते अस्पताल की सामान्य सेवाएं और निर्धारित सर्जरियां प्रभावित हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है