‘आमार पाड़ा आमार समाधान’ योजना को लेकर मेयर की बैठक
राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक बूथ के लिए 10 लाख रुपए का आवंटन किया गया है.
निगम क्षेत्र में लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने पर हुआ विचार-विमर्श
आसनसोल. पूरे राज्य के साथ आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में भी राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना ‘आमार पाड़ा आमार समाधान’ के लिए शिविर लगाया गया था. इन शिविरों में मोहल्ला स्तर पर जिन कार्यों को पूरा करने की आवश्यकता थी, उनके लिए लोगों ने आवेदन किया था. राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक बूथ के लिए 10 लाख रुपए का आवंटन किया गया है.निगम सभागार में हुई महत्वपूर्ण बैठक
गुरुवार को आसनसोल नगर निगम सभागार में मेयर विधान उपाध्याय की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपमेयर वसीमुल हक, अभिजीत घटक, निगमायुक्त, सचिव सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इसके अलावा वे ठेकेदार भी मौजूद रहे, जिनके माध्यम से टेंडर प्रक्रिया के जरिए कार्य कराये जायेंगे.शिविर में मिले आवेदनों के कार्यों को पूरा करने की योजना
बैठक में शिविरों के दौरान प्राप्त आवेदनों में दर्ज कार्यों को कैसे पूरा किया जाये, इस पर विस्तार से चर्चा हुई. मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस जनकल्याणकारी पहल के तहत लोगों ने अपने मोहल्लों में छोटे-छोटे कार्य कराने के लिए आवेदन किये थे. अब इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने पर निगम गंभीरता से कार्य कर रहा है.कई कार्यों के टेंडर जारी, कुछ प्रक्रिया में
मेयर ने कहा कि कई कार्यों के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं, जबकि कुछ कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है. बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सभी लंबित कार्यों को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
