पुरुलिया बस स्टैंड इलाके में देर रात लगी भीषण आग
शहर के व्यस्त बस अड्डा क्षेत्र में घटना से मची अफरा-तफरी, जल गये कई ठेले और दुकानें
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पुरुलिया. शहर के व्यस्त बस स्टैंड क्षेत्र में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. रविवार को आधी रात आग की चपेट में आकर कई दुकानें और फलों के साथ ठेले जल कर राख हो गये. इस घटना में दो लोग आहत हुए हैं. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के तीन इंजनों के साथ अग्निशमनकर्मी, पुलिस और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे. आग की तीव्रता अधिक होने के कारण दमकलकर्मियों को करीब दो घंटे तक उसे बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग सबसे पहले एक फूड पैकेट की दुकान में लगी, जो तेजी से आसपास की दुकानों और ठेलों तक फैल गयी. दमकल विभाग और पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में लग गये हैं.
घटना को लेकर पुरुलिया नगरपालिका के चेयरमैन नवेंदु मोहाली ने बताया कि क्षेत्र कलेक्टरेट के अधीन है, हालांकि देखरेख नगरपालिका की जिम्मेदारी है. ठेलों के वैध कागजात की जांच की जा रही है और छानबीन के जरिये यह भी देखा जा रहा है कि जिस दुकान से आग शुरू हुई, वहां अग्निशमन-यंत्र मौजूद था या नहीं. मामले में दोषी पाये जानेवाले शख्स के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
