डीवीसी रामकनाली सब-स्टेशन पर आइएनटीटीयूसी ने किया प्रदर्शन

उचित वेतन, स्थानीय श्रमिकों को तवज्जो व बुनियादी सुविधाओं की मांग पर डीवीसी अफसर को दिया ज्ञापन

By SANDIP TIWARI | October 16, 2025 10:29 PM

उचित वेतन, स्थानीय श्रमिकों को तवज्जो व बुनियादी सुविधाओं की मांग पर डीवीसी अफसर को दिया ज्ञापन पुरुलिया. रघुनाथपुर ब्लॉक-एक के रामकनाली स्थित डीवीसी इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन के बाहर गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की श्रमिक इकाई आइएनटीटीयूसी ने विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद संगठन की ओर से डीवीसी अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा गया. श्रमिकों के हित में उठी आवाज: प्रदर्शन में आइएनटीटीयूसी के रघुनाथपुर ब्लॉक-1 अध्यक्ष तुफान कुमार राय, जिला परिषद सदस्य सरस्वती बाउरी, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप मांझी, श्रमिक नेता आलनूर शेख सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रतिनिधि मंडल ने डीवीसी अधिकारियों के समक्ष अपनी प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें श्रमिकों को न्यायोचित वेतन, ईपीएफ व ईएसआई जैसी कल्याणकारी सुविधाएं, कार्य में स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता और रामकनाली क्षेत्र में स्थायी सड़क व विद्युत प्रकाश व्यवस्था शामिल हैं. प्रबंधन का आश्वासन, आंदोलन की चेतावनी: डीवीसी प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि संगठन की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. हालांकि आंदोलनकारियों ने साफ किया कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं निकला, तो वे लोग बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है