फंदे से लटकी मिली गृहिणी, एसआइआर तनाव का दावा

परिजनों का दावा है कि वह वर्ष 2002 की मतदाता-सूची में माता-पिता का नाम नहीं होने और एसआइआर प्रक्रिया को लेकर मानसिक तनाव में थीं.

By GANESH MAHTO | December 15, 2025 11:44 PM

दमदम की रहनेवाली थी महिला जांच में जुटी पुलिसदुर्गापुर. सोमवार सुबह स्टील टाउनशिप के हर्षवर्धन रोड इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आयी, जहां सुवर्णा गुईं साहा नामक गृहिणी अपने कमरे में फंदे से लटकी मृत पायी गयी. परिजनों का दावा है कि वह वर्ष 2002 की मतदाता-सूची में माता-पिता का नाम नहीं होने और एसआइआर प्रक्रिया को लेकर मानसिक तनाव में थीं. घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है. सूचना मिलने पर दुर्गापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सुबह कमरे में मिला शव : परिजनों के अनुसार सोमवार सुबह करीब 5:00 बजे सुवर्णा गुईं साहा अपने पति के कमरे से निकल कर पास के कमरे में गयी और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. कुछ समय बाद पति रंजीत गुई ने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. दरवाजा खोलने पर सुवर्णा को कमरे की सीलिंग से फंदे पर लटका पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिवार और आसपास के लोग वहां जुट गये. परिवार का दावा : एसआइआर से जुड़ा मानसिक तनाव सुवर्णा मूल रूप से नागेर बाजार, दमदम की रहने वाली थीं. कुछ वर्ष पहले उनकी शादी दुर्गापुर के हर्षवर्धन रोड स्थित डीवीसी कॉलोनी निवासी डीवीसी कर्मी रंजीत गुई से हुई थी. दंपती की सात वर्ष की एक बेटी है. परिजनों का कहना है कि एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद से सुवर्णा मानसिक रूप से परेशान थीं. उनका वोटर कार्ड मौजूद था, लेकिन 2002 की मतदाता सूची में माता-पिता का नाम नहीं होने को लेकर वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थीं. मृतका के रिश्तेदार शिव शंकर साहा ने आरोप लगाया कि नागरिकता को लेकर डर और तनाव के कारण सुवर्णा काफी दिनों से अवसाद में थीं. उन्होंने इस घटना को एसआईआर प्रक्रिया से जोड़ते हुए राजनीतिक आरोप भी लगाए. वार्ड नौ से तृणमूल मतदाता मैनाक भट्टाचार्य ने कहा कि एसआइआर के कारण आम लोग मानसिक दबाव में हैं और ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. घटना की जानकारी राज्य मंत्री प्रदीप मजूमदार को दे दी गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है