पुरुलिया में आग से बचाव पर जोर उपायों की उच्चस्तरीय समीक्षा

एहतियात. जिले में मजबूत की जायेगी अग्निशमन व्यवस्था

By GANESH MAHTO | December 13, 2025 1:30 AM

बनेगी संयुक्त निरीक्षण टीम देखेगी आवासीय परिसरों, होटल-रेस्तरां में अग्निशमन व्यवस्था है या नहीं पुरुलिया. जिले के पुलिस अधीक्षक(एसपी) वैभव तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को अग्नि सुरक्षा और तैयारी की व्यापक समीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक में एडीएम(जनरल), अग्निशमन विभाग के अधिकारी, डब्ल्यूबीएसईडीसीएल के प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में जिले में अग्निसुरक्षा से जुड़ी मौजूदा स्थिति, चुनौतियों और आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई. संवेदनशील प्रतिष्ठानों का संयुक्त अंकेक्षण ः बैठक में निर्णय लिया गया कि पुलिस, अग्निशमन विभाग, डब्ल्यूबीएसईडीसीएल और पीडब्ल्यूडी (इलेक्ट्रिकल) के अधिकारियों की एक संयुक्त निरीक्षण टीम बनाई जाएगी. यह टीम जिले के प्रमुख भीड़-भाड़ वाले प्रतिष्ठानों, संवेदनशील इमारतों और सार्वजनिक स्थलों में अग्नि सुरक्षा ऑडिट करेगी. निरीक्षण के दौरान अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, आपातकालीन निकास मार्ग और अन्य मानकों की विस्तृत जांच होगी. पुलिसकर्मियों के लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि अग्निशमन विभाग जिले के प्रत्येक सब-डिवीजन में रिफ्रेशर ट्रेनिंग सत्र आयोजित करेगा. इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पुलिस कर्मियों को आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, प्राथमिक कार्रवाई, अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग और भीड़ नियंत्रण जैसे व्यावहारिक कौशल सिखाए जाएंगे. अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की तैयारी ः अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त निरीक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जिले में अग्नि सुरक्षा प्रणाली और अधिक मजबूत होगी. इससे आकस्मिक आगजनी की घटनाओं में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है