West Bengal news : लालन शेख मामले में हाईकोर्ट ने सीआईडी की जांच को बहाल रखा

पश्चिम बंगाल में सीबीआई हिरासत में बागतुई नरसंहार मामले के मूल आरोपी लालन शेख की अस्वाभाविक मौत के मामले की जांच सीआईडी ही करेगी. लालन की मौत को लेकर कोर्ट में केस भी फाइल किया गया है. इस घटना में वकील सब्यसाची चटर्जी ने जनहित याचिका दायर की थी.

By Shinki Singh | December 21, 2022 3:24 PM

पश्चिम बंगाल में सीबीआई हिरासत में बागतुई नरसंहार मामले के मूल आरोपी लालन शेख की अस्वाभाविक मौत के मामले की जांच सीआईडी करेगी. गौरतलब है कि सीआईडी को उक्त मामले से हटाने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट ने उक्त मामले को खारिज करते हुए बागतुई नरसंहार के मूल आरोपी लालन शेख की मौत के मामले को सीआईडी द्वारा ही जांच को बहाल रखा गया है. लालन शेख की मौत की न्यायिक जांच का अनुरोध खारिज कर दिया गया है.

Also Read: सिलीगुड़ी में खुद को भागलपुर का डिप्टी कलेक्टर बता लोगों से करता था ठगी
लालनशेख मामले की जांच सीआईडी ही करेगी

फिलहाल, कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ के आदेश की जांच सीआईडी ही करेगी.लालन शेख की सीबीआई हिरासत में मौत पर राज्य में हंगामा मच गया था. सीबीआई अधिकारियों ने दावा किया कि यह आत्महत्या थी, लेकिन परिवार का आरोप है कि लालन की हत्या की गई है. लालन की मौत को लेकर कोर्ट में केस भी फाइल किया गया है. इस घटना में वकील सब्यसाची चटर्जी ने जनहित याचिका दायर की थी. उन्होंने कहा, सीआईडी ​​और सीबीआई के बीच टकराव था और है. बागतुई में हुई घटना के पीछे साजिश थी.

Also Read: बंगाल : इंडियन ऑयल का डीजल पाइपलाइन फटा, लूटने उमड़े लोग
कोर्ट ने दायर जनहित याचिका को किया खारिज

बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने सब्यसाची चटर्जी द्वारा दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया. बताया गया है कि सीआईडी ​​की जांच जारी रहेगी. यानी जांच जैसी चल रही है, वैसे ही चलती रहेगी. गौरतलब हो कि 21 मार्च को तृणमूल नेता तथा उप प्रधान भादू शेख की उनके घर के सामने हत्या कर दी गई थी. हत्या के समय भादू लालन के साथ था. भादू की हत्या के बाद बागतुई गांव में नरसंहार हुआ था. लालन को इस नरसंहार मामले में मूल आरोपी के रूप में शामिल होने के मामले में नौ महीने बाद 3 दिसंबर को झारखंड से गिरफ्तार किया गया था.

Also Read: आसनसोल भगदड़ कांड : भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Next Article

Exit mobile version