गवाह की गैरहाजिरी से टल गयी कोयला तस्करी पर सुनवाई
भगोड़ा घोषित विनय मिश्रा के प्रत्यर्पण को लेकर सीबीआइ पहले ही याचिका दाखिल कर चुकी है.
मामले पर 22 सितंबर को अगली सुनवाई विशेष अदालत में पेश हुए मुख्य आरोपी
आसनसोल. बहुचर्चित कोयला तस्करी के मामले पर शुक्रवार को हुई सुनवाई गवाह की अनुपस्थिति के कारण टल गयी. हालांकि इस दिन विशेष सीबीआइ अदालत में मुख्य अभियुक्त अनूप माजी उर्फ लाला, जयदेव मंडल, नारायण खड़गे समेत अन्य आरोपी व्यक्तिगत रूप से हाजिर हुए. भगोड़ा घोषित विनय मिश्रा के प्रत्यर्पण को लेकर सीबीआइ पहले ही याचिका दाखिल कर चुकी है. अब मामले पर अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी, जिसमें सभी आरोपियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.सीबीआइ से रिपोर्ट तलब
लोक अभियोजन पक्ष के वकील राकेश कुमार ने कहा कि गवाह के अनुपस्थित रहने से सुनवाई नहीं हो सकी. वहीं अधिवक्ता शेखर कुंडू ने बताया कि अगली सुनवाई पूजा के बाद होगी. अदालत ने लंबित जांच प्रक्रिया को लेकर सीबीआई से रिपोर्ट तलब की है. उच्चाधिकारियों तक पहुंची जांचइस मामले में 29 जुलाई को कोल इंडिया के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) समेत तीन वरिष्ठ अधिकारियों की पेशी हुई थी. इसे जांच का अहम मोड़ माना जा रहा है, क्योंकि अब एजेंसी उच्च स्तर तक जवाबदेही तय करने की दिशा में बढ़ रही है. इस केस में करोड़ों रुपये की अवैध कोयला तस्करी, नकली बिलिंग, माफिया नेटवर्क और विभागीय मिलीभगत जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. मामले की जांच वर्षों से जारी है और अब कोर्ट की कार्यवाही अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
