तपसी में स्कूल बस सेवा बहाली का मिला भरोसा, प्रदर्शन समाप्त
शनिवार सुबह तपसी इलाके के बाशिंदों ने विभिन्न मांगों को लेकर इसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
जामुड़िया.
शनिवार सुबह तपसी इलाके के बाशिंदों ने विभिन्न मांगों को लेकर इसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह भी तपसी के लोगों के साथ शामिल हुए. प्रदर्शन का मुख्य कारण था ईसीएल के कुनुस्तोरिया क्षेत्र की कई कोलियरियों में अचानक स्कूल बस सेवा का बंद होना. पिछले कई दिनों से बस सेवा बंद होने के कारण छात्रों और उनके अभिभावकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.क्षेत्रीय महाप्रबंधक के साथ बैठक
काफी देर तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद, स्थिति को संभालने के लिए क्षेत्रीय महाप्रबंधक के साथ एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विधायक हरेराम सिंह और स्थानीय श्रमिक नेता मौजूद रहे. बैठक में प्रदर्शनकारियों की मांग पर गंभीरता से विचार किया गया और उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया गया.
इसीएल प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि आनेवाले सोमवार से स्कूल बस सेवा पहले की तरह बहाल कर दी जायेगी. इस समाधान पर बात करते हुए विधायक हरेराम सिंह ने बताया कि एक सप्ताह से सेवा बंद होने के कारण छात्रों को हो रही परेशानी को देखते हुए आज जीएम के साथ वार्ता की गयी, जो फलप्रद रही और समस्या का समाधान निकाल लिया गया.अभिभावकों और छात्रों में खुशी
सेवा बहाल होने की जानकारी मिलने के बाद, कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की कोलियरियों के अभिभावकों व छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी. आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
