चित्तरंजन व हिंदुस्तान केबल्स नगरी के कुल वोटर्स में आधे गायब, जांच के लिए पहुंचीं रोल ऑब्जर्वर
चिंताजनक. बाराबनी विस क्षेत्र से कटेंगे कुल 31,317 मतदाताओं के नाम, जिनमें सालानपुर ब्लॉक के 21,660 वोटर्स भी शामिल
दोनों नगरी के साथ सालानपुर प्रखंड क्षेत्र के अनेक बूथों का रोल ऑब्जर्वर ने लिया जायजा, जताया संतोष आसनसोल/रूपनारायणपुर. एसआइआर में गणना प्रपत्र के आधार पर 254 बूथोंवाली बारबनी विधानसभा क्षेत्र से कुल 31,317 मतदाताओं का नाम कटने जा रहा है. इसमें सबसे अधिक चौकानेवाली बात यह सामने आयी है कि 31 बूथों की नगरी चित्तरंजन रेल शहर और दो बूथों की नगरी हिंदुस्तान केबल्स इलाके के कुल मतदाताओं से करीब आधा का नाम कटने जा रहा है. यह हैरान करनेवाली जानकारी मिलते ही सोमवार को जिला की रोल ऑब्जर्वर सुमिता पांडेय ने इलाके का दौरा किया और अपनी जांच पड़ताल के बाद संतोष जताया कि यहां किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है. जो मतदाता नहीं हैं, उनका फॉर्म संग्रह नहीं हुआ है. श्रीमती पांडेय इन दोनों शहरों के अलावा सालानपुर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में भी गयी और वोटरों के साथ सीधी बात की. वोटरों से वह यह जानना चाहीं कि गणना प्रपत्र को लेकर उनके साथ किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं. स्थानीय लोगों से उत्तर से वह संतुष्ट दिखीं. उनके साथ सालानपुर के बीडीओ देबांजन विश्वास व अन्य अधिकारी शामिल थे. गौरतलब है कि बाराबनी और सालानपुर दो प्रखंडों को लेकर बारबनी विधानसभा क्षेत्र है. सालानपुर प्रखंड में कुल 145 बूथ और बाराबनी प्रखंड में 109 बूथ, कुल 254 बूथ हैं. इसमें से सालानपुर प्रखंड में दो शहरी क्षेत्र हिंदुस्तान केबल्स और रेल नगरी चित्तरंजन है. नवम्बर 2025 के मतदाता सूची के अनुसार यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2,35,061 है. जिसमें से सालानपुर प्रखंड में 1,28,591 और बारबनी प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 1,06,470 है. एसआइआर के बाद यहां से कुल 31,317 मतदाताओं का नाम कटने जा रहा है. जिसमें से सालानपुर प्रखंड से 21,660 और बारबनी प्रखंड से 9,657 मतदाता शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
