एक रुपये के सिक्के पर उकेरी गणेश की मूर्ति

बांकुड़ा के कलाकार इंद्रनील चट्टोपाध्याय ने अपनी कला का अद्भुत नमूना पेश किया है.

By SANDIP TIWARI | August 26, 2025 9:17 PM

बांकुड़ा. गणेश चतुर्थी के मौके पर जहां पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ गणेश पूजा हो रही है, वहीं बांकुड़ा के कलाकार इंद्रनील चट्टोपाध्याय ने अपनी कला का अद्भुत नमूना पेश किया है. उन्होंने एक रुपये के छोटे सिक्के पर भगवान गणेश की सूक्ष्म मूर्ति तैयार की है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. बुधवार को गणेश पूजा का आयोजन पूरे क्षेत्र में धूमधाम से हो रहा है. पंडालों में गणपति की भव्य मूर्तियां स्थापित की जा चुकी हैं, पर इंद्रनील की यह अनोखी कृति लोगों को विशेष रूप से रिझा रही है. यह पहली बार नहीं है जब इंद्रनील चट्टोपाध्याय ने ऐसी अनूठी मूर्ति बनाई हो. इससे पहले भी वे विभिन्न धार्मिक अवसरों पर देवी-देवताओं की सूक्ष्म मूर्तियाँ बना चुके हैं. उनकी इस रचना को सोशल मीडिया पर भी खूब सराहना मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है