दुर्गापुर : मार्टिन लूथर किंग क्षेत्र की बदहाल मुख्य सड़क पर पैचवर्क से रोष

इस बाबत भाजपा के सुशासन विभाग के अमिताभ बनर्जी ने आरोप लगाया कि लंबे समय के बाद प्रशासन सड़क की दशा सुधारने के लिए जागा है.

By GANESH MAHTO | August 20, 2025 12:25 AM

दुर्गापुर. विधाननगर स्थित मार्टिन लूथर किंग क्षेत्र की बदहाल मुख्य सड़क की मरम्मत के नाम पर प्रशासन की ओर से पैचवर्क शुरू किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष देखा जा रहा है. बताया गया है कि शहर के रिहायशी इलाकों में शुमार विधाननगर की सड़क खस्ताहाल हो चुकी है. देखभाल व रखरखाव के अभाव में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. बारिश में हालात बदतर हो जाते हैं. इलाके से गुजरने वाले कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं. इस बाबत भाजपा के सुशासन विभाग के अमिताभ बनर्जी ने आरोप लगाया कि लंबे समय के बाद प्रशासन सड़क की दशा सुधारने के लिए जागा है. लेकिन सड़क की मरम्मत के बजाय पुराने घरों के टूटे हुए ईंट-पत्थरों के मलबों को लाकर गड्ढों को भरने की कोशिश की जा रही है. असल में सड़क की मरम्मत की दरकार है, लेकिन ऐसा करने के बजाय गड्ढों को भर कर खानापूर्ति भर की जा रही है. यह सड़क का स्थायी व टिकाऊ कार्य नहीं है. इस बाबत पूछने पर निगम प्रशासन की ओर से धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जल्द ही सड़कों को दुरुस्त कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है