कालिकापुर के चार घरों में चोरी, पकड़े गये दो आरोपी
पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना क्षेत्र के अग्रद्वीप के कालिकापुर गांव में मंगलवार देर रात चोरी की बड़ी घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना क्षेत्र के अग्रद्वीप के कालिकापुर गांव में मंगलवार देर रात चोरी की बड़ी घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घर खाली होने का फायदा उठाकर चोरों के एक समूह ने अगल-बगल चार घरों में सेंध लगाई. लूटपाट पूरी रात चली, लेकिन सुबह लोगों के जागने पर चोर भागने लगे. छत से कूदकर भागने के दौरान दो चोर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान नदिया जिले के कालीगंज थाना इलाके के समारुल शेख और कुर्बान शेख के रूप में हुई है. कुर्बान का पैर टूट गया, जिसे पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में बर्दवान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार चोरों का गिरोह 8–10 लोगों का था. चार में से दो घरों से करीब 15 लाख रुपये के सोने, चांदी और पीतल के सामान चोरी हुए. सनातन हलदर के घर में सबसे अधिक लूट हुई, जो पत्नी के साथ काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
