रानीगंज : चलती कार में लगी आग टायर ब्लास्ट से मचा हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही गाड़ी में आग लगने का अंदेशा हुआ, कार में सवार तीनों लोग तुरंत बाहर निकलकर सड़क किनारे चले गए.

By GANESH MAHTO | September 2, 2025 10:58 PM

रानीगंज. रानीगंज के पंजाबी मोड़ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच) – 60 पर एक मारुति ब्रेज़ा कार में अचानक सायरन बजने और आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गयी. यह हादसा पंजाबी मोड़ स्थित रॉयल केयर अस्पताल के सामने हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही गाड़ी में आग लगने का अंदेशा हुआ, कार में सवार तीनों लोग तुरंत बाहर निकलकर सड़क किनारे चले गए. इसी दौरान गाड़ी के इंजन में भीषण आग पकड़ ली और एक टायर ब्लास्ट हो गया. घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि, तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी. सूत्रों के मुताबिक, कार में सवार संदीप जौहर अपने दो दोस्तों के साथ जामुड़िया इंडस्ट्रियल एरिया के एक प्राइवेट फैक्ट्री से रानीगंज की और लौट रहे थे, उसी दौरान अचानक कार में सायरन बजने लगा. उन्होंने तुरंत गाड़ी रोककर बाहर निकलते ही आग भड़क उठी. फिलहाल, कार को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे हटाकर सड़क यातायात बहाल करने की गई . मौके पर दमकल की गाड़ी और भारी पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है