रवींद्रपल्ली में सिलिंडर लीक होने से लगी आग, एक झुलसा

घटना में सुशांत दे नामक शख्स झुलस गये. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By GANESH MAHTO | December 15, 2025 11:58 PM

वार्ड 16 के रवींद्रपल्ली की घटना

दुर्गापुर. सोमवार सुबह शहर के वार्ड 16 के रवींद्रपल्ली इलाके में घरेलू एलपीजी सिलिंडर लीक होने से आग लग गयी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना में सुशांत दे नामक शख्स झुलस गये. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो सुशांत दे घर में अकेले थे और सुबह गैस पर भोजन पका रहे थे. तभी सिलिंडर के पाइप से अचानक गैस लीक होने लगी और देखते-देखते आग भड़क उठी. आग की लपटें तेजी से पूरे घर में फैल गयीं. लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर जुट गये और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी.

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और दुर्गापुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की घटना में सुशांत दे झुलस गए और उनके सिर में भी चोटें आई हैं. घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है. फायर डिपार्टमेंट के सब-इंस्पेक्टर रिपन बरुआ ने बताया कि गैस सिलेंडर को जोखिम उठाकर घर से बाहर निकाला गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है