वार्ड नंबर 77 में दो गुटों में हुई मारपीट, एक गिरफ्तार
प्रद्युमन साह ने आरोप लगाया कि साहिल सिंह नामक एक व्यक्ति अपने ग्रुप के साथ मंदिर में शराब पी रहा था.
आसनसोल. हीरापुर थाना अंतर्गत नरसिंह बांध इलाके में दो गुटों में हुई मारपीट में प्रद्युमन साह नामक के युवक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में लाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. प्रद्युमन साह ने आरोप लगाया कि साहिल सिंह नामक एक व्यक्ति अपने ग्रुप के साथ मंदिर में शराब पी रहा था. जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उनलोगों ने उससे मंदिर में आने के लिये रंगदारी देने की मांग की. इस बात को लेकर दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई, जिसमें साहिल सिंह और उसके लोगों ने प्रद्युमन सिंह के सिर पर लोहे के रॉड से वार कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से साहिल सिंह के साथी को पकड़ लिया गया है. पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना की शिकायत हीरापुर थाना में की गयी है, जिसके बाद पुलिस ने साहिल सिंह की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
