बीरभूम में नाका चेकिंग के दौरान विस्फोटक बरामद, एक गिरफ्तार
दिल्ली ब्लास्ट के बाद विस्फोटकों की बरामदगी से मची हलचल
बीरभूम. दिल्ली में हाल ही में हुए विस्फोट की घटना के बाद पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में सड़क, रेल और जल मार्गों पर पुलिस ने नाका चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में बीरभूम जिले के नलहाटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान एक नंबर विहीन पिकअप वैन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया.
नंबर विहीन वैन से 20 हजार जिलेटिन स्टिक बरामद
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात नलहाटी सुल्तानपुर सड़क पर नाका चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वैन को रोककर जांच की गयी. वाहन की तलाशी में 50 बैग जिलेटिन यानी लगभग 20 हजार जिलेटिन स्टिक बरामद हुईं. विस्फोटक सामग्री के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में लिया.
पाकुड़ से आयी थी वैन, जांच जारी
पुलिस ने बताया कि यह पिकअप वैन झारखंड के पाकुड़ से बीरभूम की सीमा में प्रवेश कर रही थी, तभी नलहाटी में नाका चेकिंग के दौरान पकड़ी गयी. बुधवार को गिरफ्तार अभियुक्त को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया.
विस्फोटक के इस्तेमाल पर उठे सवाल
पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक किस उद्देश्य से और कहां ले जाया जा रहा था. जांच यह भी की जा रही है कि क्या ये विस्फोटक किसी पत्थर खदान के लिए भेजे जा रहे थे या किसी अन्य प्रयोजन के लिए. उल्लेखनीय है कि हाल ही में बीरभूम जिले में बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गये थे, और एक बार फिर से इसी तरह की बड़ी खेप मिलने से पुलिस सतर्क हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
