एक परिवार पायेगा न्यूनतम “5.30 लाख, निर्माण लागत पर निर्णय, पुनर्वास पैकेज फाइनल

पुनर्वास की मांग को लेकर वर्षो से चल रहे आंदोलन के बाद आखिरकार केंदा इलाके के ग्रामीणों को राहत मिल गयी.

By AMIT KUMAR | December 23, 2025 9:53 PM

आसनसोल/पांडवेश्वर.

पुनर्वास की मांग को लेकर वर्षो से चल रहे आंदोलन के बाद आखिरकार केंदा इलाके के ग्रामीणों को राहत मिल गयी. पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती और जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह की मौजूदगी में सोमवार को केंदा एरिया के सभागार में हूई बैठक में पुनर्वास के लिए न्यूनतम 5.30 लाख रुपये एक परिवार को मिलेगा. आवासों के निर्माण लागत के आकलन कर अंतिम राशि प्रदान की जायेगी. यहां कुल 662 परिवारों को चिन्हित किया गया है. जिसमें से अधिकतम दस परिवार हैं जो अपनी जमीन पर घर बनाकर हैं, बाकी सारे लोग इसीएल के जमीन पर घर बनाकर हैं या कंपनी के आवासों में रह रहे हैं. इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने आंदोलन से जुड़े विभिन्न कमेटियों के साथ भुइयां समाज उत्थान समिति के नेता सिंटू भुइयां को विशेषकर आभार जताया, उनके आंदोलन के कारण ही इस कार्य मे तेजी आयी. पंडवेश्वर के विधायक श्री चक्रवर्ती ने भी श्री भुइयां की सराहना की. गौरतलब है कि इसीएल के केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा ओसीपी के दायरे में रहने वालों को लोगों शिफ्ट करने को लंबे समय से इसीएल प्रयास कर रही है. यहां भूमिगत आग का प्रकोप और धंसान की घटनाएं आम है. पुनर्वास पैकेज को लेकर आम सहमति नहीं बनने के कारण लोग यहां से नहीं हट रहे थे. यहां 662 परिवारों को शिफ्ट करना है. पुनर्वास आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले सिंटू भुइयां ने बताया कि यह गरीब व पिछड़े लोगों की जीत है. न्यूनतम 5.30 लाख रुपये का पैकेज हर परिवार को देने पर सहमति बन गयी है. घरों के निर्माण लागत के आधार पर यह राशि बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है