दुर्गापुर : परिवर्तन-सभा से राज्य सरकार पर हमला

राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार के अधीन बेहिसाब चोरी, धांधली व महिलाओं पर जुल्म और एसआइआर को लेकर दुष्प्रचार के खिलाफ भाजपा की परिवर्तन-सभा के मंच से करारा हमला बोला गया.

By AMIT KUMAR | December 27, 2025 9:26 PM

दुर्गापुर.

राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार के अधीन बेहिसाब चोरी, धांधली व महिलाओं पर जुल्म और एसआइआर को लेकर दुष्प्रचार के खिलाफ भाजपा की परिवर्तन-सभा के मंच से करारा हमला बोला गया. शनिवार को बर्दवान संगठनात्मक जिले के दुर्गापुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मंडल-04 के बिष्णुपुर गांव में आयोजित सभा में जिला नेतृत्व, मंडल नेतृत्व और सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद थे. मौके पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल है. कटमनी की सरकार से राज्य में विकास की गति थम गयी है. रोजी पर मार पड़ रही है. वहीं, राज्य की मुख्यमंत्री बंगाल के बेरोजगार व पढ़े-लिखे युवाओं को घुघनी व चॉप बेचने को प्रेरित कर रही हैं. भाजपा के मुताबिक बंगाल की सजग जनता अब किसी भुलावे में नहीं आनेवाली है. अगले विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल को सबक सिखायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है