घायल छात्रा का इलाज खर्च देने की मांग पर परिजनों ने किया प्रदर्शन

घटना को लेकर रविवार की शाम को नेहा के परिजन और अन्य लोगों ने भगत सिंह मोड़ पर रोड जाम कर दिया.

By GANESH MAHTO | December 29, 2025 12:45 AM

आसनसोल. नेहा बाउरी नामक एक छात्रा रविवार को कुमारपुर से दोपहर में कंप्यूटर की पढ़ाई करने के लिए जा रही थी. भगत सिंह मोड़ पर एक बस ने नेहा को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पर पहुंची और उन्होंने बस चालक के साथ बस को अपनी हिरासत में ले लिया और थाने ले गयी. इस बीच नेहा को एक अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे दूसरी जगह रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर रविवार की शाम को नेहा के परिजन और अन्य लोगों ने भगत सिंह मोड़ पर रोड जाम कर दिया. इनका कहना है कि जब दुर्घटना हुई थी. तब बस मालिक ने आश्वासन दिया था कि नेहा के इलाज में जितना भी खर्च होगा. वह सब खर्च बस मालिक ही वहन करेंगे, लेकिन अब जबकि नेहा को अस्पताल में भर्ती किया गया है, तो बस मालिक का फोन स्विच ऑफ आ रहा है. नेहा के परिजनों का कहना है कि जब बस मालिक ने पहले आश्वासन दिया था, तो अब वह ऐसा क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेहा के पिता एक मजदूर हैं और किसी तरह से उधार मांग कर 100000 का इंतजाम कर सके हैं, लेकिन अब अगर बस मालिक ने अपना आश्वासन पूरा नहीं किया तो छात्रा की जान बचाना मुश्किल हो जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अपने हाथ तक खड़े कर रही है और कह रही है कि बस मालिक का फोन स्विच ऑफ आ रहा है. तो वह क्या कर सकते हैं. नेहा के परिजनों का कहना है कि आखिर पुलिस प्रशासन है किस लिए अगर उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है, तो पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए और किसी भी तरह से नेहा के इलाज के लिए बस मालिक को पैसा देने पर बाध्य करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है