कोल इंडिया कर्मियों की ग्रेच्युटी बढ़ाने की मांग तेज

हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) के राष्ट्रीय महामंत्री-सह-हिंद खदान मजदूर फेडरेशन के महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू ने केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी को पत्र लिखकर कोल इंडिया कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ग्रेच्युटी की लिमिट 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का आग्रह किया है.

By AMIT KUMAR | November 29, 2025 9:27 PM

आसनसोल.

हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) के राष्ट्रीय महामंत्री-सह-हिंद खदान मजदूर फेडरेशन के महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू ने केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी को पत्र लिखकर कोल इंडिया कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ग्रेच्युटी की लिमिट 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का आग्रह किया है. उन्होंने सेल के हालिया निर्णय का उल्लेख करते हुए कहा कि सेल में 30 अक्तूबर 2025 के सर्कुलर के तहत एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों की ग्रेच्युटी बढ़ाई जा चुकी है.

कोल इंडिया में भी हो बढ़ोतरी

एचएमएस नेता और जेबीसीसीआई सदस्य शिवाकांत पांडेय ने कहा कि हरभजन सिंह सिद्धू ने पूरी तरह उचित और तात्कालिक मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि अन्य पब्लिक सेक्टर उपक्रमों की तरह कोल इंडिया में भी इसे तत्काल लागू किया जाना चाहिए. उनके अनुसार कोल इंडिया लिमिटेड एक महारत्न कंपनी है, जो कर्मचारियों की भलाई और सोशल सिक्योरिटी को लेकर गंभीर है.

कर्मचारियों को उम्मीद

कर्मचारियों का कहना है कि ग्रेच्युटी लिमिट बढ़ने से कर्मचारियों और मैनेजमेंट के बीच भरोसा मजबूत होगा और लेबर रिलेशन बेहतर होंगे. कोल इंडिया के एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव कर्मचारी इस निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है