हादसे में मौत : पुलिस पर हमले की घटना में लगातार छापेमारी, करीब 100 फरार

दहशत. पुलिस की लगातार छापेमारी से लोगों में दहशत, पुलिसकर्मी की हालत गंभीर

By GANESH MAHTO | December 15, 2025 12:14 AM

आधा दर्जन पुलिस कर्मी हुए घायल एनएच अवरोध को लेकर दो अलग अलग प्राथमिकी हुई दर्ज दोनों मामलों में 34 नामजद के साथ 90 अन्य को बनाया गया है आरोपी छह गिरफ्तार, सारे आरोपी हो गये हैं फरार आसनसोल/जामुड़िया. ट्रक की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस पर हमले के बाद से मानो डांगालपाड़ा में बवाल मच गया है. पुलिस की लगातार छापेमारी से लोग आतंकित हैं. शुक्रवार रात हादसे में मौत के बाद पुलिस पर हमले में एक पुलिसकर्मी की हालत अभी तक नाजुक बनी हुई है. गौरतलब है कि जामुड़िया थाना क्षेत्र के चिंचूडिया डांगालपाड़ा के निवासी पागला गोप को मौत खींचकर सड़क पर ले गयी. उसके परिजनों ने बताया कि वह थोड़ा नशा करता है, शुक्रवार रात को स्थानीय कालीमंदिर के कुछ लड़कों के साथ झमेला हुआ और उसे पकड़कर घर में लाया गया. इसके बाद कब वह घर से निकल गया पता नहीं चला. वहां पैट्रोलिंग ड्यूटी के लिए गुजर रहे पुलिस के एक अधिकारी ने भी उसे सड़क से घर तक पहुंचाया था. नियति को कुछ और मंजूर था, रात साढ़े ग्यारह बजे वह पुनः सड़क पर निकला और ट्रक के चपेट में आकर घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. एक ट्रक और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की तथा पुलिस पर हमला किया. जिसमें आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हुये, एक की हालत गंभीर है. लोगों ने सहायक अवर निरीक्षक बिपिन पाल के सिर पर लाठी से हमला किया, वह जमीन पर गिर पड़े, उसी दौरान कुछ लोगों ने पत्थर से उनके कनपट्टी के पास मारा. पुलिस ने कुल 16 लोगों को नामजद और अन्य 55-65 को आरोपी बनाया. छह की गिरफ्तारी हुई है. बाकी आरोपी सारे फरार हो चुके हैं. मौत के विरोध में भाजपा की ओर से एनएच-60 पर चिंचूडिया मोड़ के पास सड़क अवरोध किया गया. जिसे लेकर 18 लोगों को नामजद व 20-30 अन्य को आरोपी बनाकर प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार रात साढ़े ग्यारह बजे जामुड़िया थाना क्षेत्र के चिंचूडिया बागडीहा मुख्यमार्ग पर चिंचूडिया डांगालपाड़ा इलाके के निवासी पागला गोप की मौत एक ट्रक के चपेट में आकर हो गयी. घटना को लेकर स्थानीय लोग पुलिस के पहुंचते ही उससे उलझ गये और बहस के बाद पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस वाहन और वहां से गुजर रहे एक ट्रक में तोड़फोड़ की गयी. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल पहुंचा और बल प्रयोग करके भीड़ को वहां से हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. भाजपा ने पागला गोप को अपना कार्यकर्ता बताते हुए आंदोलन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है