अगले विस चुनाव पर कांग्रेस-इंटक की दुर्गापुर में संगठनात्मक बैठक
शहर के सिटी सेंटर स्थित एक निजी सभागार में कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला कार्यकर्ताओं और इंटक प्रतिनिधियों को लेकर बैठक आयोजित की गयी.
दुर्गापुर.
शहर के सिटी सेंटर स्थित एक निजी सभागार में कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला कार्यकर्ताओं और इंटक प्रतिनिधियों को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार और एआईसीसी ऑब्जर्वर गुलाम अहमद मीर उपस्थित रहे.चुनावी रणनीति पर चर्चा
बैठक में 2026 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत करने और चुनावी मैदान में अकेले उतरने की रणनीति पर चर्चा की गयी. नेताओं ने कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर संगठन विस्तार पर जोर दिया.
इंटक को अहम भूमिका देने का आह्वान
एआइसीसी ऑब्जर्वर गुलाम अहमद मीर ने कहा कि औद्योगिक शहर दुर्गापुर और आसनसोल में इंटक की भूमिका अहम है. उन्होंने इंटक को साथ लेकर संगठित तरीके से चुनाव लड़ने का आह्वान किया.नेताओं और विभिन्न संगठनों की मौजूदगी
बैठक में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष तरुण रॉय, पश्चिम बर्दवान जिला इंटक अध्यक्ष सुभाष साहा, प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रोसेनजीत पैतुंडी, हिंदुस्तान स्टील वर्कर्स यूनियन के संयुक्त संयोजक रजत दीक्षित, दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा इंटक अध्यक्ष राबिन चटर्जी, एलॉय स्टील वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मणिलाल सिन्हा, राज्य युवा कांग्रेस सचिव अनुपम साईं सहित छात्र परिषद, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, इंटक, सेवा दल, कानूनी सेल, अल्पसंख्यक सेल और एससी-एसटी-ओबीसी सेल के नेता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
