दुकानदारों व मालिक पक्ष में टकराव
शिकायत के बाद पुलिस ने सौरभ नंदी को हिरासत में लिया है.
मारपीट और संपत्ति स्वामित्व को लेकर मामला थाने तक पहुंचा
रानीगंज. सीआर रोड स्थित स्वास्तिक मार्केट में मंगलवार को दुकानदारों और मार्केट मालिक के रिश्तेदार के बीच विवाद के बाद तनाव फैल गया. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि मार्केट मालिक के रिश्तेदार सौरभ नंदी ने मारपीट की और दुकान में रखे सामान को नुकसान पहुंचाया. शिकायत के बाद पुलिस ने सौरभ नंदी को हिरासत में लिया है.दुकानदार विकास बर्मन ने बताया कि झगड़े में उनकी दुकान का करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ. एक अन्य दुकानदार गौतम नंदन ने आरोप लगाया कि सौरभ नंदी ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर अपना नया ताला लगा दिया. दुकानदारों का कहना है कि मार्केट मालिक शांतनु दे का दो महीने पहले निधन हो चुका है. अब सौरभ नंदी खुद को मालिक बताकर किराया बढ़ाने और नये एग्रीमेंट करने का दबाव डाल रहे हैं. मना करने पर धमकी और मारपीट की जा रही है.
मार्केट प्रबंधन का पक्ष
मार्केट प्रबंधन की ओर से अधिवक्ता कृष्णा नंदी, जो स्वर्गीय शांतनु दे की बहन हैं, ने इन आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि भाई की मृत्यु के बाद अब वह अपने बेटे सौरभ नंदी, बड़ी बहन और भाभी के साथ मिलकर मार्केट का संचालन कर रही हैं. कृष्णा नंदी ने कहा कि किराया वर्षों से नहीं बढ़ा है, इसलिए नये एग्रीमेंट किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मार्केट में उनकी एक दुकान थी जिसका किराया दुकानदार नहीं दे रहे थे. उसी दुकान पर उन्होंने ताला लगाया था, जिसे बाद में किसी ने तोड़ दिया.
कृष्णा नंदी ने उल्टा आरोप लगाया कि दुकानदारों ने उनके बेटे सौरभ नंदी के साथ धक्का-मुक्की की और हमला किया. उन्होंने कहा कि वह आपसी सहमति से विवाद सुलझाना चाहती हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर कानूनी कदम भी उठायेंगी.पुलिस जांच जारी
दुकानदारों की शिकायत पर रानीगंज पुलिस ने सौरभ नंदी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. मामला अब संपत्ति स्वामित्व, किराया समझौते और किरायेदारों के अधिकारों से जुड़ा कानूनी विवाद बन गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
